सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी देगा  पोर्टल E - DAR

सड़क सुरक्षा एक प्रमुख विकासात्मक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है, जो दुनिया भर में होने वाली मौत एवं चोट का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। 

   वैश्विक सड़क सुरक्षा स्थिति रिपोर्ट के मुताबिक, सड़क दुर्घटना के कारण विश्व भर में 1.35 मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है, जिसमें 90% से अधिक लोग विकासशील देशों से और 11% लोग अकेले भारत से आते हैं।

हाल ही में सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने 'e-DAR' (ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट) नामक पोर्टल विकसित किया है। यह पोर्टल सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी प्रदान करता है और दुर्घटना के मुआवज़े दावों को तेज़ी से निपटाने में मदद करता है ताकि पीड़ित परिवारों को जल्द राहत मिल सके।

e-DAR’ पोर्टल के लाभ :

 आसान पहुंच के लिए इस पोर्टल पर विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (DAR) को अपलोड किया जाएगा।

इस  पोर्टल को  एकीकृत सड़क दुर्घटना  डेटाबेस (I -RAD) से जोड़ा जाएगा जिसका सीधा जुड़ाव हितधारकों यथा  पुलिस, सड़क प्राधिकरण, अस्पताल आदि से होगा। जिससे उनके द्वारा जांच पड़ताल में खर्च होने वाले समय की बचत होगी और जिसका सीधा लाभ लाभार्थी को होगा।

वहीं इस पोर्टल के माध्यम से फर्जी दावों में भी कमी आएगी जिसमें DAR पोर्टल दुर्घटना में शामिल वाहनों, दुर्घटना की तारीख और प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या आदि की व्यापक तलाशी और फर्जी दावों के खिलाफ जाँच की जा सकेगी।

 साथ ही यह पोर्टल क्रॉस प्लेटफार्म लिंकेज की सुविधा देगा जिसके कारण इसे अन्य सरकारी पोर्टलों से जोड़ा जा सकेगा।

जिससे वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस संबंधी विवरण और वाहनों के पंजीकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने में आसानी होगी। तो वहीं इससे सड़क दुर्घटना के हॉटस्पॉट की भी पहचान की जा सकेगी, जिससे इन हॉटस्पॉट पर फिर से दुर्घटना न हो और त्वरित समाधान भी किया जा सकेगा।


Write a comment ...

Write a comment ...