बीमारियों को दावत दे रहा दिल्ली का पानी


दिल्ली स्थित कटवारिया सराय के लोग आजकल खराब पीने के पानी को लेकर परेशान हैं। यहां के लोग बताते हैं कि सप्लाई द्वारा आने वाला पानी, शुद्धता की दृष्टि से पीने योग्य नही है। यह आलम सिर्फ इस क्षेत्र का ही नहीं बल्कि आसपास के कई क्षेत्र भी इस समस्या से परेशान हैं। पानी की खराब गुणवत्ता स्थानीय निवासियों को पानी खरीद कर पीने के लिए मजबूर कर रही है। लोगों को यहां मजबूरी में महीने के 1500 से 2500 रूपये मात्र पानी पर खर्च करने पड़ रहे हैं। और जो परिवार इस लागत को सहने में सक्षम नहीं हैं उन्हें प्रायः इस दूषित पानी का मजबूरन सेवन करना पड़ रहा है।


स्थानीय निवासी हिमांशु कुमार बताते हैं , कि उनके घर में दो छोटे बच्चे हैं जिनको पिछले कुछ समय से पेट से जुड़ी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। और जब उन्होंने इस विषय पर अपने फैमिली डॉक्टर से परामर्श किया तो उन्होंने इसके लिए खराब पानी को जिम्मेदार बताया। यही शिकायत हिमांशु कुमार समेत कई और स्थानीय निवासियों की भी है।

हाल में ही लोगों की शिकायतों के बाद पानी की गुणवत्ता के लिए सैंपल एकत्रित किए  गए थे। जिसमें सामने आया की 42 फीसद पानी के सैंपल शुद्ध नहीं हैं। दिल्ली जल बोर्ड ने एक अप्रैल से 31अक्टूबर 2021 के दौरान पानी के 1109 सैंपल जमा किए हैं। इसमें 635 जांच में ठीक पाए गए, जबकि 464 सैंपल जांच गुणवत्ता के पैमाने पर खरे नहीं उतरे। हालांकि रूटीन रूप से विभाग द्वारा किए गए पर सैंपलों की जांच में मात्र 1.43 प्रतिशत सैंपल ही खराब मिले। तय मानकों के अनसार, 0 से 2 प्रतिशत सैंपल सही न आना 'लो रिस्क' की कैटेगरी की श्रेणी में आता है।

Write a comment ...

Write a comment ...