• Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
Shubhank Agnihotri logo
    • Change PhotoChange photo
    • Create A Unique Profile PhotoCreate A Unique Profile Photo
  • Delete photo

Shubhank Agnihotri

  • 22 Followers

  • 15 Following

  • क्या बाकई चूक गई मोदी सरकारक्या बाकई चूक गई मोदी सरकार

    क्या बाकई चूक गई मोदी सरकार

    22 अप्रैल को पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले से चार दिन पहले पाक आर्मी चीफ असीम मुनीर ने कहा था कि कश्मीर हमारी सांस की नली है लेकिन इस घटना ने वास्तव में कश्मीर के लोगों की आर्थिक श्वासनली काट दी। अरसे बाद घाटी में हुए इतने बड़े आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। निर्दोष पयर्टकों का धर्म पूछकर आतंकियों ने उन्हें बर्बरता से मौत के घाट उतार दिया। अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में अमन-चैन कायम हो रहा था लेकिन पाकिस्तान के हुक्मरानों को यह शांति , तसल्ली रास नहीं आई। पूरा देश इस हमले को लेकर आक्रोशित हुआ, लोगों ने पीड़ितों के सर्मथन में प्रदर्शन किया, आंदोलन किए। कश्मीर में पहली बार छोटे स्तर पर ही सही लोग पीड़ितों के दुख में शरीक हुए... एकजुटता दिखाने के लिए प्रदर्शन किया। हमले को कश्मीरियत पर हमला बताया। आतंकियों के लिए कड़ी सजा की मांग की। हमले की भयावहता इस बात से लगाई जा सकती है कि पीएम मोदी तत्काल सऊदी अरब का दौरा छोड़ भारत के लिए रवाना हो गए। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने ही विदेश मंत्री, विदेश सचिव और एनएसए के साथ आपात बैठक की। यह उसी दृढ़ता का परिचायक था जो पुलवामा हमले के 12 दिन बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक कर मोदी सरकार ने दिखाया था। इसके बाद पीएम मोदी ने तीनों सेनाओं को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए खुली छूट दी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। पीएम मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा में कहा कि हमले में शामिल आतंकियों और उनके साजिशकर्ताओं को उनकी कल्पना से परे सजा दी जाएगी। उन्होंने इसे भारत की आस्था पर हमला करार दिया। इस दौरान सरकार के साथ पूरा विपक्ष मजबूती के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा रहा और सरकार का आंतक के खिलाफ लड़ाई में हर मोर्चे पर साथ देने का वादा किया। यह हमारे विशाल लोकतंत्र की सच्ची और अनूठी खूबी है। देश पर जब-जब संकट के बादल छाये सभी राजनीतिक पार्टियों ने दलगत राजनीति से ऊपर उठ राष्ट्रीय एकता का परिचय दिया। पहलगाम हमले ने निश्चित तौर पर देश को विचलित कर दिया था। सब इसका प्रतिशोध चाहते थे। भारत ने भी जवाबी हमला किया लेकिन पाकिस्तान के नागरिकों या रक्षा ढांचे को नहीं, बल्कि आतंकवादी स्थलों को निशाना बनाया। इससे यह तो साफ हो गया कि हमारा मकसद पाकिस्तान को संदेश देना था न कि युद्ध भड़काना लेकिन जब पाकिस्तान ने मिसाइलों, ड्रोन से जवाबी कार्रवाई की तो लगा कि हम एक फुल-स्केल युद्ध की ओर बढ़ रहे हैं। हालांकि शुक्र है कि संघर्ष विराम हो गया। 6 और 7 मई की दरम्यानी रात भारतीय सेना ने जो कर दिखाया वह दुनिया के सामने है. भारतीय सेना के शीर्ष अधिकारियों ने दुनिया को सबूतों के साथ पाक की हकीकत दिखा दी और उसके झूठ को बेपर्दा कर दिया। साथ ही आज सुबह पंजाब स्थित आदमपुर एयरबेस पर पहुंचकर पीएम मोदी ने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात कर पाक को एक और जख्म दे दिया। क्योंकि पाकिस्तानी हुकूमत अपनी जनता को यह बताते नहीं थक रही थी कि उसकी सेना ने भारतीय वायुसेना के इस बेस को तबाह कर दिया। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। सैटेलाइट तस्वीरों में इस बात की पुष्टि भी हुई। हालांकि वह पाक है कि उसे सरेयाफ्ता झूठ ही पसंद है। उसके हुक्मरान इस डिस्प्यूट को अपनी जीत की तरह सेलिब्रेट कर रहे हैं, जगह जगह रैलियां निकाली जा रही हैं। मगर सच्चाई तो कुछ और है... पाक सरकार अपनी अवाम को झूठ परोस कर सत्ता की बिरयानी खाने में मस्त हैं. सच तो यह है कि पाकिस्तान के कोरे दावों का कोई औचित्य नहीं वह एक फेल्ड स्टेट है जो दया और कृपा के अस्तित्व पर निर्भर है. उसकी हालत क्या है वह किसी से छिपी नहीं है. इस दौरान कुछ ऐसे सवाल जरूर हैं जो अभी अनुत्तरित हैं। उन्हें भी जानना अनिवार्य है। देश का एक बड़ा तबका कह रहा है कि भारत को इस संघर्ष में बढ़त थी तब हिंदुस्तान ने सीजफायर का समझौता क्यों कर लिया? वह भी अमेरिका के कहने पर? दूसरा फुल फ्लेज्ड वॉर से क्या हासिल हो जाता? क्या हमें पीओके मिल जाता? अंतरराष्ट्रीय समुदाय भारत के इस हमले को मान्यता देता? क्या हमें सोशल मीडिया वॉर प्रेमियों की बात माननी थी और जंग लड़नी थी? यह वे प्रश्न हैं जिनके उत्तर हमें देर सबेर मिल ही जाएंगे। लेकिन सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि अब 1971 का समय नहीं है। हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी और सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था हैं। उस समय, भारत की प्रति व्यक्ति आय 118 डॉलर थी जीडीपी 65 अरब डॉलर की थी और बामुश्किल 1 फीसदी की दर से विकास हो रहा था। तब पाक को हराना एक उपलब्धि के तौर पर देखा गया था लेकिन तब की परिस्थितियां और थीं तब दोनों देश परमाणु शक्ति से संपन्न नहीं थे। परंतु अब भारत में प्रति व्यक्ति आय 2,500 डॉलर से अधिक है और जीडीपी 4.1 ट्रिलियन डॉलर की है। हमारी इंडस्ट्री 6 से 8 फीसदी वार्षिक दर से बढ़ रही है। यह दुनिया में सबसे तेज है। अमेरिकी टैरिफ वॉर और सरकार की ईज ऑफ डूइंग बिजनेस नीति के तहत दुनियाभर की दिग्गज कंपनियां भारत में उत्पाद बनाने पर विचार कर रही हैं जिसका सीधा फायदा भारत को यहां के लोगों को होगा... क्या कोई देश जंग करके इस अवसर को गंवाना चाहेगा? जवाब है बिलकुल नही..। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था 379.31 बिलियन अमेरिकी डॉलर की है जो विश्व में 43 वें नंबर पर है और भारत से दस गुना छोटी है साथ ही भारत की प्रति व्यक्ति आय पाकिस्तान से लगभग 70 फीसदी अधिक है। पाकिस्तान का बाहरी कर्ज 128 बिलियन डॉलर है जो जीडीपी का 35 फीसदी से अधिक है। पाक की एक बड़ी आबादी उच्च गरीबी दर का सामना कर रही है, वह बुनियादी सुविधाओं तक के लिए संघर्ष कर रही है। पहलगाम हमले के बाद उसके कराची स्टॉक एक्सचेंज में 7,000 अंकों की गिरावट हुई जिसके बाद निवेशकों ने बड़ी मात्रा में अपनी पूंजी निकाल ली। इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस पूरे मामले में अपनी टांग अड़ाई। उन्होंने दावा किया कि उनकी वजह से दोनों न्यूक कंट्रीज ने सीजफायर का समझौता किया। उन्होंने इसके पीछे बिजनेस का हवाला देते हुए व्यापार न करने की धमकी दी। उन्होंने यह भी दावा किया कि हजार सालों से दोनों मुल्कों के बीच चल रहे कश्मीर विवाद को वह सुलझाने में मदद करेंगे। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इन दावों को खारिज कर दिया और कहा कि वह कश्मीर विवाद केवल द्विपक्षीय सिद्धांत के अंतर्गत ही निपटाएगा। कश्मीर समाधान के लिए तीसरे पक्ष का दखल स्वीकार्य नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलझाएंगे। यह बात विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कही। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को पीओके खाली करना होगा। हालांकि, इस दौरान कुछ ऐसे प्रश्न अब भी हैं जो शेष हैं। केंद्र सरकार को चाहिए कि वह इन सवालों का बगैर लाग-लपेट के स्पष्ट जवाब दे ताकि लोगों का सरकार पर भरोसा बना रहे। केंद्र में पीएम मोदी के सत्ता संभालने के बाद देश का एक बड़ा वर्ग उन्हें एक ऐसे नेता के रूप में देखता है जो कठिन और निर्णायक फैसलों के लिए जाने जाते हैं। सरकार ने इस पूरे विवाद को हल करने में जो सहूलियत और तत्परता दिखाई उसकी मिसाल दी जानी चाहिए फिर भी कुछ गलतियां हुई जिन्हें बारीकी से समझने और उन पर अमल करने की जरूरत है ताकि ऐसी स्थिति फिर न बने। वह तो भला हो पीएम मोदी का जो उन्होंने सोमवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में पाक को चेतावनी देते हुए कह दिया कि भविष्य में कोई भी आंतकी हमला एक्ट ऑफ वॉर माना जाएगा और दुनिया को भी इशारों में बता दिया कि पाक से बातचीत केवल आतंक पर होगी, पीओके पर होगी। इस दौरान भी उन्होंने भारत की उस विरासत को संभाले रखा जिसमें कभी भी आक्रामक होने की परंपरा नहीं रही। सैन्य संघर्ष के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए मोदी ने शांति को सर्वोपरि रखा, यह उनकी राजनीतिक परिपक्वता और भारत के सहज शांतिवाद के स्वरूपों को दर्शाता है। भारत ने हजारों साल पहले शांति को अपना सभ्यतागत मूल्य बनाया था जिसे हालिया इतिहास में हमारे संविधान में शामिल किया गया है, जो अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा पर जोर देता है। युद्ध भारत में राज्य की नीति का कभी साधन नहीं रहा है, जैसा कि इजराइल या रूस में है। स्वामी विवेकानंद ने कहा था की हम न केवल सार्वभौमिक सहिष्णुता में विश्वास करते हैं, बल्कि हम सभी धर्मों को सत्य के रूप में स्वीकार करते हैं। ऐसी ही एक बात स्वर्गीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कही थी कि भारत का उदय किसी आशंका का कारण नहीं है बल्कि शांति भारत के डीएनए का हिस्सा है। यह तब और भी महत्वपूर्ण हो जाती है जब उसे खुद की रक्षा करनी हो। इस बीच भारतीय कूटनीति शायद उतने प्रभावी ढंग से काम नहीं कर सकी जितनी उम्मीद थी। चूंकि मामला कश्मीर में आतंकी हमले से जुड़ा था लेकिन इसे मीडिया कवरेज कश्मीर के अंतराष्ट्रीयकरण के रूप में मिली। भारत की आवाज दबती हुई दिखाई दी और रही बची कसर ट्रंप की एंट्री ने कर दी। इस दौरान भारत के शीर्ष नेतृत्व की ओर से कोई बयान न आना अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते कद लिए एक चिंता का विषय जरूर है लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि भारत गांधी, विवेकानंद,चाणक्य और छत्रपति शिवाजी महाराज जैसे वीरों का देश है जो अपना काम बखूबी जानता है। #IndiaPakistanTensions #pmmodinews #OperationSindoor #Trump @highlight

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • डियर स्टूडेंट्स मोबाइल से थोड़ी दूरी है जरूरी!डियर स्टूडेंट्स मोबाइल से थोड़ी दूरी है जरूरी!

    डियर स्टूडेंट्स मोबाइल से थोड़ी दूरी है जरूरी!

    आज के युग में मोबाइल लगभग सभी के जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गए हैं. आज स्मार्ट फोन का जमाना है और हर किसी की इस तरफ तेजी से दिलचस्पी बढ़ती जा रही है. सभी उम्र के लोगों की उंगलियां स्मार्टफोन पर पूरे दिन थिरक रही हैं. स्मार्टफोन तो लोगों के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन की तरह काम कर रहे हैं. स्मार्टफोन के प्रभाव को कुछ इस तरह समझ सकते हैं कि यह हमारे जीवन में आज चाबी और पर्स से भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो गए हैं.

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • नाटो प्लस को लेकर सतर्कता जरूरीनाटो प्लस को लेकर सतर्कता जरूरी

    नाटो प्लस को लेकर सतर्कता जरूरी

    भारत अमेरिका संबंध समय के साथ हर दिन नई ऊंचाईयां छू रहे हैं. इसी माह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चार दिनों की राजकीय अमेरिकी यात्रा भी प्रस्तावित है. उनके स्वागत को लेकर बाइडेन प्रशासन जोर शोर से तैयारियों में लगा हुआ है. दोनों पक्षों को पीएम के इस दौरे से बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है. इस दौरान कुछ बड़ा, ऐतिहासिक और रोमांचपूर्ण हो सकता है. जिसकी तस्दीक अमेरिका के एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने भी की है. उन्होंने कहा कि दोनों देश साझा तरीकों से रक्षा उत्पाद और सैन्य तकनीकों , प्रौद्योगिकी, खुफिया सूचनाओं पर मिलकर काम करने को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. लेकिन अमेरिका की नीतियों और हितों से दुनिया परिचित है. वह अपने सहयोगियों को उपयोग कर छोड़ने के लिए बदनाम रहा है. इसी कड़ी में एक अमरीकी सांसद ने भारत को नाटो प्लस समूह में शामिल करने की सिफारिश की है.उन्होंने कहा कि भारत को अमेरिका से सहभागिता बढ़ाने और चीन की आक्रामकता को काउंटर करने के लिए नाटो प्लस में सम्मिलित होना चाहिए. इसमें कोई गुरेज नहीं कि अमरीकी संसद में भी इस तरह की मांग उठे. यह बात सही है ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर नई दिल्ली ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अमेरिकी नीतियों और रवैये को ध्यान में रखते हुए भारत को इससे सतर्क और चौकन्ना रहने की जरूरत है.

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • बीमारियों को दावत दे रहा दिल्ली का पानीबीमारियों को दावत दे रहा दिल्ली का पानी

    बीमारियों को दावत दे रहा दिल्ली का पानी

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • मनरेगा योजना को संपूर्ण कायाकल्प की जरूरत : संसदीय स्थायी समितिमनरेगा योजना को संपूर्ण कायाकल्प की जरूरत : संसदीय स्थायी समिति

    मनरेगा योजना को संपूर्ण कायाकल्प की जरूरत : संसदीय स्थायी समिति

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी देगा  पोर्टल E - DARसड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी देगा  पोर्टल E - DAR

    सड़क दुर्घटनाओं की तत्काल जानकारी देगा  पोर्टल E - DAR

    सड़क सुरक्षा एक प्रमुख विकासात्मक और सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए चिंता का विषय है, जो दुनिया भर में होने वाली मौत एवं चोट का एक प्रमुख कारण बना हुआ है। 

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • आमजन की रेल कितनी हुई खास : बजट 2022-23आमजन की रेल कितनी हुई खास : बजट 2022-23

    आमजन की रेल कितनी हुई खास : बजट 2022-23

    देश के आम और खास हर किसी की निगाहें कोरोना के साये में पेश हुए केंद्रीय बजट पर हैं। देशवासियों को रेल बजट को लेकर हमेशा खासा इंतजार रहता है क्योंकि निम्न और मध्यम वर्ग का देश की लाइफलाइन कही जाने वाली रेलवे के साथ गहरा रिश्ता है।

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • फिनटेक, इनोवेशन और शोध पर हो सकते हैं बजट में विशेष प्रावधानफिनटेक, इनोवेशन और शोध पर हो सकते हैं बजट में विशेष प्रावधान

    फिनटेक, इनोवेशन और शोध पर हो सकते हैं बजट में विशेष प्रावधान

    कोरोना काल के बाद की भारतीय इकोनॉमी में फिनटेक वह सेक्टर है जो सबसे ज्यादा संभावनाओं वाला साबित हुआ।

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • बजट : क्या उम्मीदों को लगेगा बूस्टर डोज?बजट : क्या उम्मीदों को लगेगा बूस्टर डोज?

    बजट : क्या उम्मीदों को लगेगा बूस्टर डोज?

    1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना चौथा बजट पेश करेंगी। जिस पर दो फैक्टर्स का असर देखने को मिल सकता है। पहला है पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और दूसरा कोरोना की तीसरी लहर। केंद्रीय बजट एक वित्तीय लेखा जोखा भर नही है। यह एक अवसर है कि केंद्र सरकार अपनी नीतिगत राह का खाका तैयार करे मोदी सरकार की जहाँ एक ओर 2025 तक पाँच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की आकांक्षा है। वहीं दूसरी ओर कोविड की तीसरी लहर और कोरोना के बढ़ते केसों के कारण सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों का भी जोखिम है।

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • अफगान संकट :  तालिबान की वापसीअफगान संकट :  तालिबान की वापसी

    अफगान संकट :  तालिबान की वापसी

    11 सितंबर , 2021 को 9/11 हमलों की 20वीं बरसी तक अफगानिस्तान से सभी अमेरिकी सैनिकों की वापसी हो जाएगी अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन की इस घोषणा के साथ ही अमेरिका द्वारा संचालित अब तक का सबसे लंबा युद्ध संघर्ष बेनतीजा ही समाप्त हो गया। जिसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका की बहुत बड़ी पराजय कहा जा रहा है। दो विश्व शक्तियों के बीच यह कबीलाई देश दशकों से वर्चस्व का मैदान बना रहा है। साम्राज्यों की कब्रगाह कहा जाने वाला यह देश आज भी घोर अमानवीय संकटों से जूझ रहा है। तालिबान जब फिर से सत्ता में प्रवेश कर रहा है दुनिया भर की निगाहें इस मुल्क पर हैं।

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (UNSC) का नेतृत्व करने वाले देश के पहले पीएम बने मोदीसंयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (UNSC) का नेतृत्व करने वाले देश के पहले पीएम बने मोदी

    संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद  (UNSC) का नेतृत्व करने वाले देश के पहले पीएम बने मोदी

    जब अफगानिस्तान से अमेरिकी सेनाएं घर लौट रही हैं। तालिबान वहां अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है। कश्मीर में आर्टिकल-370 को हटने के 2 साल से अधिक का समय हो चुका है। 

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • देश में गहरी होती अमीर -गरीब की खाई!देश में गहरी होती अमीर -गरीब की खाई!

    देश में गहरी होती अमीर -गरीब की खाई!

    समूचे विश्व के लिए गरीबी एक अभिशाप है गरीबी के समूल उन्मूलन के लिए विश्वभर में समेकित प्रयास किए जा रहे हैं।

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri
  • डेमोक्रेसी समिट : वैश्विक भू राजनीति में भारत की भूमिकाडेमोक्रेसी समिट : वैश्विक भू राजनीति में भारत की भूमिका

    डेमोक्रेसी समिट : वैश्विक भू राजनीति में भारत की भूमिका

    संपूर्ण विश्व एक मूलभूत परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है और इस परिवर्तन के साथ ही बदल रहा है विश्व का भू रणनीतिक समीकरण! 

    Shubhank Agnihotri
    Shubhank Agnihotri